बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस देखते ही शव को छोड़कर भाग गये ससुराल वाले, मायके वाले बोले- की गयी है हत्या - ससुराल वाले पुलिस को देखकर शव छोड़कर फरार हो गये

बक्सर के केशोपुर हनुमान घाट विवाहिता का शव गंगा नदी में प्रवाह करने आये ससुराल वाले पुलिस को देखकर शव छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हत्या
हत्या

By

Published : Sep 1, 2021, 10:22 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र (Simri Police Station Area) से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां केशोपुर हनुमान घाट (Keshopur Hanuman Ghat) पर विवाहिता का शव गंगा नदी (River Ganga) में प्रवाह करने आये ससुराल वाले पुलिस को देखकर शव छोड़कर फरार हो गये. लोगों को भागते देख पुलिस ने उनको बुलाया लेकिन पुलिस की परवाह किये बगैर सभी वहां से रफू-चक्कर हो गये. इस दौरान कहीं से सूचना मिलने पर मृतक के मायके वाले वहां पहुंचे और शव देखकर चीखने लगे. उन्होंने ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया.

ये भी पढ़ें- घोटालेबाज लेडी ऑफिसर कुमारी हिमानी सलाखों के पीछे, 62 लाख गबन का है आरोप

जानकारी के मुताबिक, करौल थाना क्षेत्र के बीसी बसाव गांव की रहने वाली प्रियंका देवी (25) की दो वर्ष पूर्व सिमरी के दूधिपट्टी गांव निवासी शिवजी केशरी के पुत्र आशुतोष केसरी के साथ शादी हुई थी. प्रियंका देवी के परिजनों का आरोप है कि बीती रात ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की और मार डाला. पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया. बेटी के मारने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उसके मरने से उसका छोटा बच्चा अनाथ हो गया.

ये भी पढ़ें- बंद कमरे में ड्राइवर के साथ थी पत्नी, पति ने रंगेहाथ पकड़ा तो ले गया थाने, बोला- साहब ये चोर है

इस संबंध में सिमरी थाना अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस ने घाट से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है. परिजनों का आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details