बक्सर: जिले में धर्म परिवर्तन करा शादी कर धोखा देने का मामला सामने आया है. यह आरोप महिला ने अपने पति पर ही लगाया है. पीड़िता न्याय की गुहार लिए एसपी कार्यालय पहुंची. उसका आरोप है कि पति ने किसी और महिला से शादी कर ली है.
हिना (काल्पनिक नाम) अपनी आपबीती लिए पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिला पुलिस ने उनकी कोई सहायता नहीं की, जिसके परेशान होकर उन्हें एसपी के पास आना पड़ा.
'दगाबाज निकला पति'
पीड़िता ने बताया कि रेलकर्मी पंकज द्विवेदी ने साल 2014 में धर्म परिवर्तन करवाकर उससे शादी की थी. जिला कोर्ट से शादी होने के बाद हिंदू रीति-रिवाज से सारी रस्में निभाई गईं. सात साल के रिश्ते के बाद पति ने धोखा दे दिया और किसी दूसरी महिला से शादी कर ली.
रीति-रिवाज से हुई थी शादी विधायक मुन्ना तिवारी पर धमकी का आरोप
हिना ने बताया कि पंकज ने अपने घरवालों के कहने पर मुझे बिना बताए ही ऐसा कदम उठाया. साथ ही, मुझे भरोसे में लेकर गर्भपात भी करा दिया. महिला ने आरोप लगाया कि मुझे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. यह आरोप पति और विधायक मुन्ना तिवारी पर लगाया है.
DGP ने दिया इंसाफ का आश्वासन
हिना ने कहा कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से मिलकर मामले की शिकायत की. इसके बाद उन्होंने एसपी के पास मामले की सुनवाई के लिए भेजा है. एसपी ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है.
SP से न्याय की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता कार्रवाई के निर्देश
वहीं, इस मामले में बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि महिला की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही, महिला थाना प्रभारी को दूसरे पक्ष का भी बयान सुनने का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद जो भी बातें सामने आएंगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.