बक्सरः बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म दिन पर 15 जनवरी को बक्सर में मेगा स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा. जन कल्याण दिवस के रूप में बासपा सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया जाएगा. शुक्रवार को बसपा नेता अनिल बिल्डर जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम का जायजा लेने बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर मचे सियासी बवाल को लेकर भाजपा और महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा. कहा कि जनता दोनों को बेदखल कर देगी.
आस्था पर नहीं है सवालः बसपा नेता ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर हो रही सियासत पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि, जिसे राम में भरोसा है वह राम को पूजते हैं. कोई भगवान शिव, तो कोई अल्लाह को मानता है. लेकिन पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए कुछ नेताओं के द्वारा लोगों की आस्था पर सवाल उठाया जा रहा है. यह केवल एक राजनीतिक ड्रामा है. पॉलिटिकल स्टंट है. भगवान राम को अपना बताकर बीजेपी हिंदुत्व को कमजोर कर रही है. राम सभी के हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में राम ही भाजपा की नैया को डुबा देंगे.
बीमार है बक्सर का सरकारी अस्पतालः उन्होंने बीजेपी सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर तंज कसते हुए कहा कि, अश्विनी कुमार चौबे स्थानीय सांसद होने के साथ ही साथ केंद्र में स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री भी हैं. लेकिन उन्होंने अस्पतालों पर धयान नहीं दिया, जिसके कारण जिले का अस्पताल बीमार हो गया है. लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए मेगा स्वास्थ्य कैम्प लगाया जा रहा है.