बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः जिले में दम तोड़ रही हर घर नल जल योजना, मात्र इतने वार्डों में पहुंचा पानी - कार्यपालक अभियंता परमानंद कुमार

जिले में साढ़े चार बर्षो में हर घर नल का जल योजना का कार्य चल रहा है. जिसमें 947 वार्डो में से मात्र 63 वार्ड तक नल का जल पहुंच पायी है. इसके पीछे विभागीय अधिकारियों की मनमानी बताई जा रही है.

हर घर नल का जल

By

Published : Nov 12, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 12:02 AM IST

बक्सरःलोगों तक साफ पानी पहुंचाने के लिए हर घर नल जल योजना चलाई जा रही है. इस योजना को नीतीश सरकार का ड्रीम प्रोजक्ट माना जाता है. हालांकि जिले में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह योजना दम तोड़ती नजर आ रही है.

बता दें कि नीतीश सरकार ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर हर घर नल का जल पहुंचाने का निर्देश दिया है. आर्सेनिक और फ्लोराइड वाले इलाके में पीएचडी विभाग एवं शेष वार्डों में पंचायती राज्य विभाग इस कार्य को कर रही है. लेकिन पीएचडी विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही दिख रही है. यहीं कारण है कि 947 वार्डों की बजाए अब तक बक्सर जिले के मात्र 63 वार्डों में ही हर घर नल का जल पहुंच पाया है.

देखिए पूरी खबर

मार्च तक पहुंचेगा हर घर जल
वहीं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता परमानंद कुमार ने इस बारे में सफाई दी. इस योजना में विलंब को लेकर बताया कि 733 वादों की स्वीकृति मिल चुकी है. उनका विभाग मार्च से पहले सभी वार्डों में हर घर नल का जल पहुंचाने में सफल हो जाएगा.

कार्यपालक अभियंता परमानंद कुमार

कार्यपालक अभियंता का दावा
ईटीवी भारत से बातचीत में परमानंद कुमार ने बताया कि सभी संवेदक इस युद्धस्तर पर कार्य करने में लगे हुए हैं. उन सभी के पास 6 महीने का समय है. उन्होंने बताया कि उनका विभाग लगातार स्थिति नजर बनाए हुए है. वहीं, सामान की उपलब्धता के मुताबिक बोरिंग का काम चल रहा है. दूसरी तरफ पाइप बिछाने का भी काम जारी है. अगले साल मार्च तक टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि जिस कार्य को पीएचईडी विभाग की तरफ से साढ़े 4 वर्षों में पूरा नहीं किया जा सका. उसे 6 महीने के अंदर पूरा करने का दावा किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details