बक्सरःलोगों तक साफ पानी पहुंचाने के लिए हर घर नल जल योजना चलाई जा रही है. इस योजना को नीतीश सरकार का ड्रीम प्रोजक्ट माना जाता है. हालांकि जिले में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह योजना दम तोड़ती नजर आ रही है.
बता दें कि नीतीश सरकार ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर हर घर नल का जल पहुंचाने का निर्देश दिया है. आर्सेनिक और फ्लोराइड वाले इलाके में पीएचडी विभाग एवं शेष वार्डों में पंचायती राज्य विभाग इस कार्य को कर रही है. लेकिन पीएचडी विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही दिख रही है. यहीं कारण है कि 947 वार्डों की बजाए अब तक बक्सर जिले के मात्र 63 वार्डों में ही हर घर नल का जल पहुंच पाया है.
मार्च तक पहुंचेगा हर घर जल
वहीं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता परमानंद कुमार ने इस बारे में सफाई दी. इस योजना में विलंब को लेकर बताया कि 733 वादों की स्वीकृति मिल चुकी है. उनका विभाग मार्च से पहले सभी वार्डों में हर घर नल का जल पहुंचाने में सफल हो जाएगा.
कार्यपालक अभियंता परमानंद कुमार कार्यपालक अभियंता का दावा
ईटीवी भारत से बातचीत में परमानंद कुमार ने बताया कि सभी संवेदक इस युद्धस्तर पर कार्य करने में लगे हुए हैं. उन सभी के पास 6 महीने का समय है. उन्होंने बताया कि उनका विभाग लगातार स्थिति नजर बनाए हुए है. वहीं, सामान की उपलब्धता के मुताबिक बोरिंग का काम चल रहा है. दूसरी तरफ पाइप बिछाने का भी काम जारी है. अगले साल मार्च तक टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि जिस कार्य को पीएचईडी विभाग की तरफ से साढ़े 4 वर्षों में पूरा नहीं किया जा सका. उसे 6 महीने के अंदर पूरा करने का दावा किया जा रहा है.