बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में अज्ञात युवती का झाड़ी में मिला शव, चेहरे पर जख्म के गहरे निशान - ईटीवी बिहार

बिहार के बक्सर जिले में झाड़ी से युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. आशांका जतायी जा रही है हत्या (Murder In Buxar) कर यहां शव फेंका गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2022, 10:56 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में अज्ञात युवती का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया (Girl Dead body Found In Buxar) है. युवती के चेहरे पर कई जगहों पर गहरे जख्म के निशान हैं. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक दिन पहले ही उसकी हत्या कहीं अन्यत्र कर पहचान छुपाने के लिए शव को यहां लाकर फेंका गया है. शव जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नवानगर थाना क्षेत्र (Navanagar Police Station in Buxar) के भटौली गांव के समीप लावारिश हालत में झाड़ियों से पाया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पढ़ें-Aurangabad Crime News: अज्ञात युवती का शव कुंए से बरामद, गला रेतकर हत्या की आशंका

"जिले के किसी भी थाने में लड़की के मिसिंग का कम्प्लेन नहीं किया गया है. सुनसान इलाके के झाड़ी से शव को बरामद किया गया है. युवती की पहचान के लिए आसपास के जिले के थानों से भी सम्पर्क किया गया है. अब तक पहचान नहीं हो पाई है. चेहरे पर जख्म का निशान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण का पता चल पाएगा.''- नीरज कुमार सिंह, एसपी

भैस चराने वालों की पड़ी नजरः स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम को भैंस चराने वाले जब अपने मवेशियों को घर ले जाने के लिए झाड़ियो में पहुंचे तो युवती की शव पर नजर पड़ी. चरवाहों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर युवती के शव को पहचान करने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो पाई.

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका:अज्ञात युवती का शव मिलने पर स्थानीय लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लोगों ने आशंका व्यक्त कि प्रेम प्रसंग में हत्या (Murder In love Affairs) की गई है. कैमूर या रोहतास सहित आसपास के किसी अन्य जिलें में हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए यहां लाकर फेंक दिया है. वहीं बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया जिले के किसी थाना में लड़के के गायब होने का कोई मामला हाल में दर्ज नहीं किया गया है. शव की पहचान के लिए पड़ोसी जिले के थानों से मदद ली जा रही है.

अपराधियों के लिए सेफ जोन है इलाकाःबता दें कि जिले के धनसोइ, नवानगर, और इटाढ़ी में अक्सर शव पाये जाते हैं. स्थानीय लोगों कि मानें तो कैमूर और रोहतास में हत्या कर अपराधी यहां लाकर शव को ठिकाने लगाते हैं. इलाके में बहने वाले नहर में शव फेंक दिया जाता है, जो बहकर दूसरे इलाके में चला जाता है. इलाके में आवागमन कम होने के कारण अपराधी आसानी से इलाके में शव को फेंक कर फरार हो जाते हैं.

पढ़ें-बेतिया में एक अज्ञात युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details