बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में कमरे से मिली युवती की लाश, परिजनों ने जताई आत्महत्या की आशंका - बक्सर में युवती की लाश

बक्सर में युवती का शव बरामद हुआ है. 19 वर्षीय युवती अपनी मां की फटकार से नाराज थी. जिसे लेकर परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में युवती ने की आत्महत्या
बक्सर में युवती ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 22, 2022, 7:27 AM IST

बक्सर: बिहार केबक्सर में युवती की लाश (Dead body of girl in Buxar) मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया. मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की सारीमपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि युवती ने मां की डांट से नाराज होकर कोई कदम उठाया है. जबकि परिजनों का कहना है कि वह कुछ समय से डिप्रेशन में थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया.


पढ़ें-बांका: पति से विवाद के बाद पत्नी ने रात में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या



मां की फटकार से नाराज थी युवती:घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों का कहना है कि सारीमपुर निवासी राजकुमार की 19 वर्षीय पुत्री ने आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर युवती की मां ने डांट फटकार की थी, जिसके बाद उसने नाराज होकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया. हालांकि परिजन इससे इनकार कर रहे हैं और इसके लिए किसी को दोषी भी नहीं ठहरा रहे हैं. मामले को देखते हुए पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया है.



क्या कहती है पुलिस: वहीं घटना की जानकारी देते हुए औद्योगिक थाने के थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि 19 वर्षीय युवती के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और परिजनों से पूछताछ भी की, लेकिन परिजनों के द्वारा किसी के विरुद्ध कोई आरोप नहीं लगाया गया है. ऐसे में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और मामले में अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

"19 वर्षीय युवती के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और परिजनों से पूछताछ भी की, लेकिन परिजनों के द्वारा किसी के विरुद्ध कोई आरोप नहीं लगाया गया है. ऐसे में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और मामले में अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गई है."-मुकेश कुमार, औधोगिक थाना

पढ़ें-जमुई:परिवारिक कलह में युवक ने फांसी के फंदे से लटकर की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details