बक्सर: जिले में बाढ़ का संकट गहरा गया है. गंगा खतरे की निशान से 8 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई और फिर अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के लिए सख्त निर्देश दिए.
बक्सर: जिले में गहराया बाढ़ का संकट, लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन सतर्क
फिलहाल वार्निंग लेवल से गंगा नदी 8 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. 2 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है. अगर जल्द ही हालात में सुधार नहीं हुए तो बाढ़ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
पिछले 72 घण्टों से गंगा के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में आ गए हैं. 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही गंगा अब अपने किनारे तोड़ ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए बेताब दिख रही है. केंद्रीय जल आयोग के सहायक अभियंता ने बताया कि फिलहाल गंगा वार्निंग लेवल से 8 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. 2 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है. अगर जल्द ही हालात में सुधार नहीं हुआ तो बाढ़ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
'नियंत्रण में हैं हालात'
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में लंबी समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए. डीएम के निर्देश के बाद बक्सर एसडीएम ने नाथ मंदिर घाट से लेकर सिमरी ब्लॉक तक गंगा के अंदर से तटबंधों का निरीक्षण किया. बाढ़ के हालात को लेकर एसडीएम ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, लेकिन हालात नियंत्रण में है. प्रशासन किसी भी हालात से निपटने को तैयार है.