बक्सर: अधजली किशोरी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेडिकल टीम आज पुलिस को सुपुर्द करेगी. डॉक्टर आर के गुप्ता, डॉक्टर बीएन चौबे, डॉक्टर रवि श्रीवास्तव की टीम ने मेडिकल रिपोर्ट तैयार की है. साथ ही फॉरेंसिक टीम आज फिर घटनास्थल का मुआयना करने जाएगी. शाहाबाद रेंज के DIG भी बक्सर पहुंच चुके हैं.
फॉरेंसिक टीम को अबतक नहीं मिले सुराग
बता दें कि बक्सर में हुए हैदराबाद 2 कांड में फॉरेंसिक टीम मंगलवार देर शाम भी घटनास्थल पर पहुंची थी. टीम ने उस दौरान भी घटनास्थल का मुआयना किया था, लेकिन कुछ खास क्लू उनके हाथ नहीं लगे.
घटना से फैली सनसनी
हैदराबाद में लेडी डॉक्टर के साथ हुई घटना की आंच अभी धीमी भी नहीं हुई थी, कि बक्सर में भी वैसी ही घटना के सामने आ जाने से सनसनी फैल गई है. प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद नजर आ रहा है.राज्य सरकार के निर्देश पर गंभीर हुई पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के साथ भी सबूत जुटाने की कोशिश करेगी.