बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बालू माफियाओं ने जज का फर्जी हस्ताक्षर कर थाने से ट्रक को छुड़ाया, देखती रह गई बक्सर पुलिस - बक्सर पुलिस

Fraud Of Sand Smugglers In Buxar: बक्सर में बालू माफियाओं का काला कारनामा सामने आया है. उन्होंने फर्जी बेल ऑर्डर और फर्जी रिलीज ऑर्डर पर जज का फर्जी हस्ताक्षर कर थाने से बालू लदे ट्रक को छुड़ा ले गए. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में बालू माफियाओं का फर्जीवाड़ा
बक्सर में बालू माफियाओं का फर्जीवाड़ा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 11:18 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 1:21 PM IST

बक्सर में बालू माफियाओं का फर्जीवाड़ा

बक्सर: बिहार के बक्सर में बालू माफियाओं के काले कारनामे ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के पैर से जमीन खिसका दिया है. नवानगर थाना में जब्त बालू लदे ट्रक को जज का फर्जी हस्ताक्षर कर बालू तस्कर बालू लदे ट्रक को ले उड़े. तस्करों ने फर्जी बेल ऑर्डर और फर्जी रिलीज ऑर्डर पुलिस को थमा कर आराम से चकमा देकर फरार हो गए और पुलिस पन्ने ही गिनती रह गई.

बालू तस्करों का फर्जीवाड़ा:जब मामले का खुलासा हुआ तो आनन फानन में डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी नवानगर थाने में पहुंचकर मामले की जांच की और एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस ट्रक चालक मुरार गांव निवासी सुनील कुमार, गवाह रोहतास जिले के धवई गांव निवासी शशि कुमार, मालिक सिमरी गांव निवासी रासबिहारी सिंह और उस बालू तस्कर सिमरी के संतु कुमार की तलाश करने में जुट गई है.

ETV Bharat GFX

दस दिन पहले जब्त हुई था ट्रक: मिली जानकारी के अनुसार दस दिन पहले जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाकर अवैध तरीके से बालू तस्करी करने और कागजात नहीं होने के कारण ट्रक को जब्त कर नवानगर थाने में रखा था. लेकिन बालू तस्करों ने पुलिस को ही बेवकूफ बना दिया. जब पुलिस को अपनी भूल का एहसास हुआ तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है.

असली रिलीज ऑर्डर आने पर भूल का एहसास: बालू तस्करों के फर्जीवाड़ा की भनक पुलिस को तब लगी जब एक साथ पकड़े गए ट्रक का भी रिलीज ऑर्डर आया, जिसमें फाइन वगैरह जमा का भी जिक्र था लेकिन फर्जी हस्ताक्षर से ट्रक उड़ाने वाले में कागजात में कुछ और था. इसी शक के आधार पर कोर्ट जाकर विभिन्न कागजातों का मिलान किया गया, तो पाया गया कि फर्जी तरीके से छुड़ाए गए ट्रक का कोई रिलीज ऑर्डर जारी नही किया गया है.

"मेरे द्वारा एक ओवरलोड गाड़ी पकड़ी गई थी. जिसकी सूचना खनन को दी गई थी, लेकिन जब वो जांच में पहुंचे तो उनके द्वारा रिलीज ट्रक के बारे में जानकारी लेने पर कहा कि मेरे द्वारा रिलीज नहीं की गई है. जिसके बाद जांच करने पर कागज फर्जी पाया गया है. सभी के विरुद्ध FIR दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है."- अफाक अख्तर अंसारी, डुमरांव एसडीपीओ

गौरतलब है कि जिले में बालू माफियाओं का मनोबल सातवें आसमान पर है. दिन के उजाले में अधिकारियों के नाक के नीचे से लाल बालू का काला कारोबार कर चौसा एवं बक्सर बॉर्डर से यूपी में बालू की सप्लाई कर रहे हैं. मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद 2-4 ट्रकों पर कार्रवाई होती है. उसे भी फर्जी जज के हस्ताक्षर से बालू माफिया उड़ा ले जा रहे हैं.

पढ़ें:'बिहार में बालू, दारू और जमीन माफिया चला रही सरकार'- DMCH में शराब पार्टी पर भड़के सम्राट चौधरी

Last Updated : Dec 21, 2023, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details