बक्सर:बिहार के बक्सर में डेंगू का कहर (Dengue havoc in Buxar) देखने को मिला है. जिले में डेंगू से पहली मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. राजपुर प्रखंड के मंगराव पंचायत के उतड़ी गांव में दीपक कुमार नामक एक 24 वर्षीय युवक की डेंगू से मौत होने की बात सामने आई है. सिविल सर्जन ने सफाई देते हुए कहा है कि युवक को पटना में डेंगू के मच्छर ने डंक मारा था. जिस गांव के युवक की मौत हुई है, वहां अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है.
पढ़ें-पटना में डेंगू के 180 नए मामले मिले, विधायक ने कहा-सरकार इसकी रोकथाम में विफल
दशहरा पर घर आया था युवक: युवक पटना में रहकर पढ़ाई करता था वहां से दशहरा के पूर्व अपने गांव आया था. यहां बुखार होने पर वह स्थानीय चिकित्सकों से परामर्श और दवा लेकर काम चला रहा था. इसी बीच उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे कोचस ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी रेफर किया गया. वाराणसी पहुंचने पर जांच के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि उसे डेंगू है. इस आधार पर उसका इलाज शुरू किया गया लेकिन, उसकी मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है.
ग्रामीणों में दहशत: घटना के बाद ग्रामीणों में काफी खौफ का माहौल है. उनका कहना है कि यदि किसी मच्छर ने उक्त युवक को काटा हो और वही मच्छर किसी दूसरे को काट ले तो निश्चित रूप से डेंगू फैल सकता है. इधर, स्वास्थ विभाग का कहना है कि युवक की मौत भले ही डेंगू से हुई हो और वह जिले का ही स्थायी निवासी हो लेकिन, वह पटना में रहता था जहां से उसे डेंगू हुआ और फिर उसका इलाज वाराणसी में किया गया. ऐसे में जिले में डेंगू से मौत कहना उचित नहीं है.
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को डेंगू का डंक: स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को भी डेंगू ने डंक मार दिया है. जिनका इलाज पटना में चल रहा है. हालांकि इस बात को लेकर सिविल सर्जन ने सिरे से खारिज किया है और कहा कि जिले में एक भी डेंगू का मरीज नहीं है.