बक्सर: जिले में पुराने जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह दो पक्षों में घंटो गोलियां चलाई गई. जिसमें तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा. लेकिन इलाज के दौरान एक व्यक्ति की अस्पताल में ही मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है, साथ ही उनके पास से कई हथियार भी बरामद किए है.
14 लोगों को लिया हिरासत में
घटना से मची अफरा-तफरी के बीच हरकत में आई बक्सर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में दोनों पक्षों से कुल मिलाकर अभी तक 14 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. गोलीबारी की इस घटना ने पूरे शहर में तनाव पैदा कर दिया है.
पुलिस ने किया होटल में रेड
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी आगे और भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. क्योंकि दोनों पक्ष अपने आप मे रसूखदार हैं. बक्सर पुलिस अधीक्षक ने एक पक्ष के होटल में भी रेड किया, लेकिन होटल से कोई विशेष आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुआ.
दो पक्षों में हुई गोलीबारी जांच में जुटी पुलिस
एसपी उपेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह दो पक्षों में गोलीबारी की घटना सामने आई. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बक्सर पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोगों का हिरासत में लिया, साथ ही दोनों पक्षों के पास से हथियार भी बरामद किए. पुलिस ने सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है.