बक्सर:अनलॉक पार्ट-1 में मिले छूट के कारण जिले में कोरोना महामरी का खतरा बढ़ गया है. लोग लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. गंगा तट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओ से लेकर बाजारों में घूमने वाले लोग मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं. जिससे जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है.
बक्सर: अनलॉक 1.0 में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, लोग नियमों की कर रहे अनदेखी - मास्क पहनो अभियान
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. बाजारों में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. वहीं, लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के निर्देशों का पालन बिल्कुल नहीं करते हैं.
बता दें कि राज्य में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, जिले में अनलॉक वन में मिले छूट के बाद ग्रामीण इलाके से लेकर शहरी इलाकों में अस्पतालों, दुकानों और चलने वाली बसों में सोशल डिस्टेंसिंग नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा रहता है. इन लोगों को कोरोना महामारी का भय बिल्कुल नहीं है.
जिले में चलाया जाएगा मास्क पहनो अभियान
बाजार में उमड़ी भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग नियम की उड़ रही धज्जियों को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क पहनो अभियान चलाया जाएगा. वहीं, इसके लिए ग्रामीण स्तर पर पंचायत के मुखिया के सहयोग से इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. इसी लिए इस अभियान की सफलता के लिए गाइड लाइन जारी किए जाएंगे.