बक्सर:बिहार के बक्सर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने वीरकुंवर सिंह सेतु से 12 घण्टे में एक करोड़ से अधिक मूल्य की शराब जब्त की है. जिससे शराब माफियाओ में हड़कम्प मच गया है. पहली कार्रवाई रविवार की शाम उत्पाद विभाग के अधिकारियो ने की. जहां शराब से भरे कंटेनर दिल्ली से मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान बक्सर में जब्त किया गया था. जिस पर 50 लाख रुपये मूल्य की शराब लदा हुआ था. इस कार्रवाई के 12 घण्टे के अंदर उत्पाद विभाग की पुलिस ने दूसरी कंटेनर को जब्त किया है. जिसमें 70-80 लाख रुपये मूल्य की शराब लदा हुआ था.
ये भी पढ़ें-Buxar News: 40 कार्टन शराब के साथ यूपी के दो पत्रकार गिरफ्तार, दोनों डिलीवरी करने जा रहे थे बिहार
24 दिनों में डेढ़ करोड़ का शराब जब्त:चंडीगढ़ के अम्बाला शहर से कंटेनर में शराब लादकर बिहार की राजधानी पटना ले जाया जा रहा था. पिछले 25 दिनों के अंदर उत्पाद विभाग एवं बिहार पुलिस के जवानों ने बक्सर से तीन कंटेनर शराब जप्त किया है. जिसकी बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ से अधिक बताई जा रहा है. इसके अलावे उतरप्रदेश के दो पत्रकारों को भी एक सप्ताह पहले 40 कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसे जेल भेज दिया गया है.