बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: पिता का पिंडदान कर लौट रहे व्यक्ति की मौत, भीड़ के बीच मौत ने दी दस्तक - कृष्ण लीला देख बुजुर्ग की अचानक मौत

बक्सर में एक बुजुर्ग अपने पिता का पिंडदान कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में मौत ने दस्तक दे दी. हार्ट अटैक के चलते व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन मौत जैसे आई वो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला बक्सर का है.

पिता का पिंडदान कर लौट रहे व्यक्ति की मौत
पिता का पिंडदान कर लौट रहे व्यक्ति की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 4:15 PM IST

बक्सर:पिता का पिंडदान करने के बाद गंगाजल का लोटा लेकर शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में कृष्ण लीला देख रहे 72 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई. बताया जाता है कि बुजुर्ग भीड़ के बीच काफी देर तक बैठकर कृष्ण लीला देख रहे थे. इस दौरान उनके शरीर पर किसी प्रकार की कोई हलचल होता ना देख लोगों को शक हुआ.

पढ़ें- Gaya Pitru Paksha Mela: पहले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पिंडदान, 2021 में हेलिकॉप्टर हादसे में गई थी जान

कृष्ण लीला देख बुजुर्ग की अचानक मौत: आस-पास बैठे लोगों ने उन्हें हिलाया तो वे बेसुध गिर पड़े. मौके पर ही बुजुर्ग की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना रामलीला समिति को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हृदयघात से मृत्यु की पुष्टि कर दी.

हार्ट अटैक ने ली जान: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव के लाखनडिहरा गांव निवासी स्वर्गीय भगवान गोड़ के 72 वर्षीय पुत्र गजाधर गोड़ रामरेखा घाट पर पिता का पिंडदान करने के पश्चात किला मैदान में आयोजित कृष्ण लीला का आनंद ले रहे थे. उन्हें क्या पता था कि कुछ ही मिनटों में मौत उन्हें अपने आगोश में ले लेगी. सबकुछ इतना अचानक हुआ कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया.

"किला मैदान में रासलीला देख रहे एक व्यक्ति की हृदय घात से मौत हो गई है. वृद्ध का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनके स्वजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है."- मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, नगर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details