बक्सर:बिहार के बक्सर जिले में हुए मनमोहन यादव हत्याकांड मामले(Manmohan Yadav Murder Case) में फैसला आ गया है. कुख्यात संदीप यादव समेत 8 दोषियों को आजीवन कारावास के साथ ही 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बीते 5 सितम्बर 2015 को मनमोहन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस केस में कुख्यात संदीप यादव (Criminal Sandeep Yadav) समेत कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इन दोषियों को सजा अपर जिला सत्र न्यायाधीश अष्टम ने सुनाया है.
इसे भी पढ़ें:बक्सर : मनमोहन यादव हत्याकांड में 8 लोग दोषी करार, 15 दिसंबर को फैसला
घटना की जानकारी देते हुए लोक अभियोजक त्रिलोकी मोहन ने बताया कि 5 सितम्बर 2015 में मनमोहन यादव की हत्या पांडेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग के पास कर दी गई थी. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी. कुख्यात अपराधी संदीप यादव (Criminal Sandeep Yadav) समेत 11 लोगों को नामजद बनाया गया था. घटना की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज हुई थी.