बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: भोजपुर में मालगाड़ी हादसा के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, 2 घंटे लेट चली गाड़ियां

भोजपुर में मालगाड़ी की कंपलिंग टूटने के कारण रेल लाइन बाधित रहा. करीब 2 घंटे तक कई ट्रेनें लेट से चली, इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. करीब 4 ट्रेनें 2 घंटे से ज्यादा देर तक विभिन्न स्टेशन पर रूकी रही. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 4:03 PM IST

भोजपुर में मालगाड़ी की कंपलिंग टूटने के कारण रेल लाइन बाधित

बक्सरः बिहार के भोजपुर में ट्रेन हादसा के कारण कई गाड़ी लेट से चली. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बक्सर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें रूकी रही. डाउन लाइन की गाड़ी करीब 2 घंटे तक प्रभावित रही. काफी देर बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया.

यह भी पढ़ेंःBhojpur News: भोजपुर में टला बड़ा रेल हादसा, पार्सल गाड़ी का कपलिंग टूटने से मची अफरा-तफरी.. बिहियां स्टेशन पर हुई घटना

मालगाड़ी में खराबीः दरअसल, बक्सर-आरा के बीच बिहियां रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में खराबी आ गई. एक बोगी का कपलिंग टूट गई, जिससे मालगाड़ी प्लेटफार्म को रगड़ते हुए रूप गई. इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में अधिकारी प्लेटफार्म पर पहुंचे और कंपलिंग को दुरुस्त करने में जुट गए. इस दौरान ट्रेंनें जगह जगह रूकी रही. हालांकि इस हादसे में कोई जान माल को नुकसान नहीं हुआ.

दो घंटे तक ट्रेन परिचालन प्रभावितः दानापुर-डीडीयू रेलखण्ड पर तकरीबन दो घंटे तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहा. इस दौरान बक्सर में 12336 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दो घंटे तक खड़ी रही. 5126 जनशताब्दी एक्सप्रेस बिहिया में और 15567 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस डुमरांव में व डाउन मगध एक्सप्रेस चौसा में खड़ी रही. इस तरह 4 ट्रेनों का परिचालन हादसे के कारण प्रभावित रहा.

"बिहिया के समीप मालगाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसकी सूचना दी गई थी, जिस कारण ट्रेन को रोका गया है. यांत्रिक कर्मियों के द्वारा दुरुस्त करने के पश्चात परिचालन को शुरू कर दिया गया है."-अरुण कुमार, इंक्वायरी क्लर्क, बक्सर

यात्रियों को परेशानीः बक्सर रेलवे स्टेशन पर परेशान यात्रियों ने कहा कि अब ट्रेन से सफर करना सुरक्षित नहीं रह गया है. 2 घंटे से अधिक समय से ट्रेन को यहां खड़ा कर रखा गया है, लेकिन किसी के द्वारा इस बात की जानकारी नहीं दी जा रही है कि आखिर ट्रेन क्यों रोकी गई है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details