बक्सर:बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चुनाव आयोग के तरफ से तारीख भी तय हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
लोगो और मस्कट का लोकार्पण
इसी क्रम में एक अक्टूबर 2020 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी ने स्वीप के लोगो और मस्कट का लोकार्पण समाहरणालय सभागार में किया.
पहले चरण में चुनाव
बता दें 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है. तीन चरणों में बिहार में विधानसभा चुनाव होना तय हो गया है. पहले चरण में ही बक्सर जिले के चारों विधानसभा सीट पर चुनाव होना है.
9 अक्टूबर को स्क्रूटनी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर की ओर से एक अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक उम्मीदवारों के नॉमिनेशन करने की तिथि घोषित की गई है. 9 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी. जबकि 12 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकता है. 28 अक्टूबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर और जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.