बक्सर:जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच जिलाधिकारी और एसपी के नेतृत्व में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे निरोधात्मक कार्यों की समीक्षा की गई.
बक्सर: कोरोना से निपटने के लिए डीएम ने दिए सख्ती के निर्देश - Bihar news
बैठक में ये रणनीति बनाई गई कि जो लोग कोरोना को हराकर ठीक होंगे, उनसे प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कहा जाएगा.
इस दौरान संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के पश्चात बनाए गए कन्टेनमेन्ट जोन में सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया. 16 अगस्त तक लगाए गए लॉक डाउन का भी सख्ती से अनुपालन कराने हेतु सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. जिला स्तर पर कोविड-19 की जांच अनुश्रवण हेतु कोविड केयर डाटा सेंटर बनाया गया है, कितने पॉजिटिव व्यक्ति के ठीक होने का 15 दिन हो गया तथा कितने व्यक्ति के ठीक हुए 28 दिन हो गये, इसका प्रतिवेदन कोविड केयर डाटा सेन्टर तैयार करेगा.
इसके अलावा पॉजिटिव व्यक्ति की प्रखण्डवार एवं पंचायतवार सूची तैयार कर प्रतिदिन विश्लेषण कर ग्राफ तैयार किया जाएगा. इससे संक्रमण को रोकने हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाई जा सकेगी. इसे जिले के एनआईसी के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा. पॉजिटिव व्यक्ति के ठीक होने के 15 दिनों के बाद अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा कन्टेमेन्ट जोन में छूट देने की कार्रवाई की जाएगी.