बक्सर: बिहार केबक्सर में बालू तस्करी गंगा पुल के रास्ते अवैध रूप से उत्तर प्रदेश जाने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की रात जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल खुद सड़कों पर उतर गए. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से ट्रांसपोटर्स में हड़कंप मच गया. इस तरह की प्रशासनिक कार्रवाई के बाद ट्रक चालकों में भी अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.
कड़ाके की सर्दी में सुनसान सड़कों पर उतरे डीएम : डुमराँव थाना क्षेत्र के ट्रेनिंग स्कूल के समीप कड़ाके की सर्द में सुनसान सड़कों पर जिलाधिकारी ने जैसे ही दस्तक दी. बालू कारोबारियों से लेकर अधिकारियों के पसीने छूटने लगे. जिलाधिकारी के सड़क पर उतरने की सूचना मिलते ही बालू माफिया ट्रकों को इधर-उधर खड़ा कर भागते नजर आए.
"मीडिया में खबर प्रकाशित हुई है. औरंगाबाद और रोहतास जिले से बड़े पैमाने पर बालू की ट्रक अवैध रूप से बालू लेकर बक्सर के रास्ते यूपी में जा रहे है. जिसके बाद मैं खुद निरीक्षण करने के लिए सड़क पर उतरा हूं. परिवहन नियम के उल्लंघन में कई गाड़ियों को पकड़ा गया है. जिस पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया हूं. आगे भी अब यह जांच अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा."- अंशुल अग्रवाल जिलाधिकारी