बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर केंद्रीय कारा में छापा, आपत्तिजनक सामान नहीं हुआ बरामद - विभिन्न जेलों में छापेमारी

बक्सर केंद्रीय कारा में डीएम अमन समीर और एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस पूरे अभियान की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ खास आपत्तिजनक जनक सामान नहीं बरामद हुआ है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Nov 24, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:05 PM IST

बक्सर: सरकार के आदेश पर बिहार के सभी जेलों में मंगलवार की सुबह से ही सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बिहार के जेल आइजी मिथिलेश मिश्रा ने प्रदेशव्यापी छापेमारी की पुष्टि की है. अभी कई जिलों में जांच जारी है. डीएम और एसपी की संयुक्त छापेमारी की जा रही है और 55 जेलों में संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की गई है.

विभिन्न जेलों में छापेमारी
मंडल कारा, सुधार और गृह विभाग के संयुक्त आदेश पर पूरे प्रदेश के विभिन्न जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में केंद्रीय कारा बक्सर में भी सुबह 3 बजे से जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, सदर अनुमंडल अधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस अधिकारी डुमरांव केके सिंह सहित कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में सघन छापेमारी की गई. इस पूरे अभियान की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि केवल कैंची और खैनी चुनौटी ही बरामद हुई है. कुछ खास आपत्तिजनक जनक सामान नहीं मिला है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कैदियों के बीच मचा हड़कंप
बता दें कि यह अभियान सुबह 3 से शुरू होकर करीब 7 बजे समाप्त हुआ. इस दौरान कारा के कैदियों के बीच हड़कंप मची रहा. तलाशी अभियान के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि यह एक रूटीन छापेमारी थी. हालांकि, साफ-सफाई और जेल की सुरक्षा संबंधी विषयों पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक निर्देश दिए.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details