बक्सर: जिले में बतौर जिलाधिकारी पदस्थापना के साथ ही डीएम अमन समीर शहर के स्वच्छता को लेकर गंभीर हैं. इसलिए शहर की सूरत बदलने के लिए जिलाधिकारी ने कमिटी बनाकर शहर को गंदगी मुक्त करने की कवायद शुरू कर दी है.
बता दें कि गंगा किनारे स्थित बक्सर कई मायनों में विशेष स्थान रखता है. एक तरफ जहां ऐतिहासिक दृष्टि महत्वपूर्ण है. वहीं, धार्मिक दृष्टि से भी खास महत्व रखता है. यहां आए दिन कोई न कोई धार्मिक आयोजन होते रहता है. ऐसे में बक्सर के विकास के लिए इसका स्वच्छ और सुंदर होना अत्यावश्यक है. इसी के मद्देनजर डीएम अमन समीर ने इसे स्वच्छ करने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर रहें है. डीएम का मानना है कि जब तक बक्सर पूर्ण स्वच्छ नहीं रहेगा. विकास की बात बेईमानी होगी.