बिहार

bihar

ETV Bharat / state

17 से 22 मार्च तक मनेगा जिला स्थापना दिवस, कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन - logocompetition.buxar@gmail.com

बक्सर में जिला स्थापना दिवस के मौके पर 17 से 22 मार्च तक प्रत्येक दिन एक प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होगा. ऐतिहासिक किला मैदान में कल से 2 दिवसीय कृषि मेला एवं किसान समागम की शुरूआत होगी.

District Establishment Day 17 to 22 March
District Establishment Day 17 to 22 March

By

Published : Mar 16, 2021, 3:54 PM IST

बक्सर:जिला स्थापना दिवस समारोह एवं बिहार दिवस समारोह 17 मार्च से 22 मार्च तक प्रत्येक दिन एक-एक प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 17 मार्च 2021 को किला मैदान में जिलों के किसानों के लिए विशाल कृषि मेला सह किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-अपनों से घिर गई सरकार: सवालों की फेका-फेकी पर सत्ता पक्ष ने घेरा तो अध्यक्ष ने निकाला 'रास्ता'

कृषि मेले का आयोजन
17 मार्च को ही अभियान विश्वामित्र के अंतर्गत पुस्तक दान एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किया जाएगा. जिला मुख्यालय में पुस्तक दान कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन बक्सर में होगा. 18 मार्च को रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.

दिव्यांगजनों के लिए विशेष आयोजन
19 मार्च को दिव्यांगजन से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 20 मार्च को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे़ विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से किया जाएगा. 21 मार्च 2021 को साफ-सफाई के लिए श्रमदान एवं ऋण मेला का आयोजन किया जाएगा जबकि 22 मार्च को बिहार दिवस के दिन जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रम सभी सरकारी कार्यालयों के पदाधिकारी एवं कर्मीगण आम जनता के सहयोग से सम्पादित करेंगे.

यह भी पढ़ें-गोपालगंज में डकैती के दौरान महिला की गला दबाकर हत्या, 10 लाख के जेवर और कैश की लूट

"लोगो बनाओ प्रतियोगिता"
'विशेष कार्यक्रम' के तहत जिला का "लोगो बनाओ प्रतियोगिता" का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत जिले का लोगो बनाकर 21 मार्च 2021 को 12:00 बजे पूर्वाहन तक समाहरणालय बक्सर भवन में रखे बॉक्स में डाल सकते हैं या logocompetition.buxar@gmail.com पर भेज सकते हैं.

फोटोग्राफी प्रतियोगिता

इस दौरान फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी फोटोग्राफी को photographycompetition.buxar@gmail.com पर 21 मार्च 2021 के 12:00 बजे पूर्वाहन तक भेज सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details