बक्सर:जिला स्थापना दिवस समारोह एवं बिहार दिवस समारोह 17 मार्च से 22 मार्च तक प्रत्येक दिन एक-एक प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 17 मार्च 2021 को किला मैदान में जिलों के किसानों के लिए विशाल कृषि मेला सह किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-अपनों से घिर गई सरकार: सवालों की फेका-फेकी पर सत्ता पक्ष ने घेरा तो अध्यक्ष ने निकाला 'रास्ता'
कृषि मेले का आयोजन
17 मार्च को ही अभियान विश्वामित्र के अंतर्गत पुस्तक दान एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किया जाएगा. जिला मुख्यालय में पुस्तक दान कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन बक्सर में होगा. 18 मार्च को रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
दिव्यांगजनों के लिए विशेष आयोजन
19 मार्च को दिव्यांगजन से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 20 मार्च को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे़ विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से किया जाएगा. 21 मार्च 2021 को साफ-सफाई के लिए श्रमदान एवं ऋण मेला का आयोजन किया जाएगा जबकि 22 मार्च को बिहार दिवस के दिन जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रम सभी सरकारी कार्यालयों के पदाधिकारी एवं कर्मीगण आम जनता के सहयोग से सम्पादित करेंगे.