बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, DM ने किया नॉमिनेशन सेंटर का निरीक्षण

विधानसभा चुनाव को लेकर जिल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर नॉमिनेशन सेंटर, मतदान केंद्र और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है. सभी जगहों पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए नियमों का पालन कर मतदान करवाया जाएगा.

District administration busy in preparing for Bihar assembly elections in buxar
District administration busy in preparing for Bihar assembly elections in buxar

By

Published : Sep 29, 2020, 3:51 PM IST

बक्सर:केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तारीखों का एलान कर दिया गया है. इसके बाद से जिला प्रशासन चुनाव को लेकर काफी सक्रिय है. जिले में पहले चरण में ही मतदान है. इसको लेकर जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में डीएम अमन समीर ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नॉमिनेशन सेंटर का कई घंटों तक निरीक्षण किया.

इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने कई दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, उन्होंने तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से जो भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं, उसके अनुसार तैयारी की जा रही है. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी व्यवस्था किया जा रहा है. नॉमिनेशन सेंटर से लेकर, मतदान और मतगणना केंद्र पर अतिरिक्त व्यवस्था किया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए नियमों का पालन करते हुए चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएगी
इसके साथ ही अमन समीर ने कहा कि मतगणना केंद्र पर हाल ही में हुई बारिश के कारण जल जमाव और कीचड़ की समस्या हो गई है. इसे एक सप्ताह के अंदर ठीक कर लिया जाएगा. सारी व्यवस्थाएं 10 नवंबर से पहले दुरूस्त कर ली जाएगी. जिला में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए 60 लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव आया है. अब तक 5 लोगों पर सीसीए लगाने का आदेश जारी हो गया है. जबकि शेष बचे लोगों पर इस सप्ताह विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया जाएगा.

मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

उम्मीदवारों की नहीं हुई है घोषणा
बता दें कि पहले चरण में ही बक्सर जिला के चारों विधानसभा सीट पर मतदान होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर सारी तैयारी कर रहा है. हालांकि जिले में अब तक किसी भी पार्टी की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद प्रशासन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर तैयारी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details