बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: जल संकट से निपटने के लिए विभाग ने शुरू कर दी कवायद

जल संकट को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता परमानंद प्रसाद ने बताया कि इस साल बारिश अच्छी होने के कारण जल संकट उत्पन्न होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Mar 25, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Mar 26, 2020, 11:35 AM IST

बक्सर:गर्मी का मौसम आते ही जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगती है. जिसे देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में जिले के 11 प्रखंड के 142 पंचायतों में लगे 15,870 सरकारी हैंडपंप को दुरुस्त कराने की कवायद शुरू कर दी गई है.

परमानंद प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी विभाग

क्या कहते हैं अधिकारी
जल संकट को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता परमानंद प्रसाद ने बताया कि इस साल बारिश अच्छी होने के कारण जल संकट उत्पन्न होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. हालांकि, फिर भी एहतियातन विभाग ने जिले के 142 पंचायतों में लगे सभी सरकारी हैंडपंपों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पिछले साल हुई थी समस्या
गौरतलब है कि साल 2019 में जिले के कई प्रखंडों में जल संकट उत्पन्न हो गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर-नल जल योजना को युद्ध स्तर पर चालू कराकर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

जानिए, किस प्रखंड में कितने है सरकारी हैंडपंप

प्रखंड पंचायतों की संख्या हैंडपंप की संख्या
बक्सर 16 1,897
चौसा 10 769
राजपुर 19 1,971
इटाढ़ी 15 1,889
डुमरांव 16 2,176
नावानगर 16 1,686
चौगाई 05 619
केसठ 03 430
ब्रह्मपुर 18 1,756
चक्की 04 399
सिमरी 20 2,278
Last Updated : Mar 26, 2020, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details