बक्सर:गर्मी का मौसम आते ही जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगती है. जिसे देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में जिले के 11 प्रखंड के 142 पंचायतों में लगे 15,870 सरकारी हैंडपंप को दुरुस्त कराने की कवायद शुरू कर दी गई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जल संकट को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता परमानंद प्रसाद ने बताया कि इस साल बारिश अच्छी होने के कारण जल संकट उत्पन्न होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. हालांकि, फिर भी एहतियातन विभाग ने जिले के 142 पंचायतों में लगे सभी सरकारी हैंडपंपों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है.