बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः धर्मावती नदी से अज्ञात महिला की लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस

बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

शव
शव

By

Published : May 8, 2021, 5:45 PM IST

बक्सरः जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में धर्मावती नदी से एक अज्ञात महिला का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बरामद किया और शव का पहचान करने की कोशिश की. लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गयी.

नदी से महिला का शव बरामद
धर्मावती नदी से महिला का शव बरामद होने से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. महिला की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. स्थानीय लोगो की मानें तो महिला की हत्या कहीं और कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव यहां फेंक दिया गया. हांलाकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- रूडी से बोले पप्पू यादव- ड्राइवर की फौज तैयार है, एंबुलेंस कब और कहां सौंपने वाले हैं, बताएं'

"महिला की पहचान नहीं हो सकी है. देखने से शव चार-पांच दिन पूर्व का प्रतीत हो रहा है. जोकि पूरी तरह से सड़ गया है. घटना कैसे हुई इसकी जानकारी एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. आसपास के विभिन्न थानों में महिला की तस्वीर भेज कर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है." -कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details