बक्सर पहुंचा सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर बक्सर: बिहार के बक्सर में तिरंगे में लिपटा शहीद जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उसके गांव पहुंचा. इस अवसर पर जिले के डुमरांव अनुमण्डल के कठार गांव में जनसैलाब उमड़ पड़ा. सीआरपीएफ जवान शंभूनाथ राम झारखंड के सिंहभूमि में तैनात था. शहीद जवान की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर थे. इस दौरान भारत माता की जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा. हर कोई शहीद जवान की एक तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करने के लिए बेताब दिखा.
ये भी पढ़ें:Buxar News: तिरंगे में लिपटे आर्मी जवान का शव पहुंचा बक्सर, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
ड्यूटी के दौरान ब्रेन हैमरेज से हुई मौत: ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के बाद साथी जवान अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान मौत हो गई थी. सीआरपीएफ के सातवीं बटालियन में जवान तैनात था. मिली जनकारी के अनुसार जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव निवासी शम्भूनाथ राम 51वर्ष सिंहभूम जिले के मुसबनी में तैनात था. गुरुवार की सुबह आठ बजे के लगभग उन्हें दिमागी आघात लगा (ब्रेन हैमरेज). इसके बाद साथियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
श्मशान घाट पर उमड़ा हुजूम: इसके बाद सीआरपीएफ अधिकारियों ने इसकी सूचना घर वालों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जवान की पत्नी कांति देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. जबकि तीन बेटे कुंदन, शशि व अमित बदहवास हो गए. शुक्रवार को शव पहुंचते ही शहीद जवान की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब दिखा. चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर लोगों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी.
बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे शंभूनाथ: ग्रामीणों ने बताया कि शहीद शम्भूनाथ बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे. छुट्टी में जब भी वह गांव आते थे तो युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए उनको प्रेरित करते थे. आज अचानक मौत की खबर ने सबको झकझोर दिया है. भारत माता की जयकारा से पूरा गांव गूंज उठा. शहीद के सम्मान में हर शख्स की आंख नम थी. इलाके के अगल-बगल गांव के लोगों का हुजूम अंतिम दर्शन के लिए जमा हो गया था.