बक्सर: देशभर में नया मोटर अधिनियम 2019 काफी सुर्खियों में है. इस बीच एक वायरल वीडियो के आधार पर एसपी ने एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, बिना हेलमेट बाइक चला रहे एक पुलिसकर्मी और एक युवक की बहस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था. जिसके बाद रविवार को यह कार्रवाई की गई.
मोटर अधिनियम 2019 के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. बक्सर में बिना हेलमेट चल रहे रौशन कुमार नाम के दारोगा से एक युवक उलझ गया. हेलमेट नहीं लगाकर चलने का सवाल किया तो दारोगा रौशन कुमार पर भड़क गये.
वायरल वीडियो की हो रही चर्चा
वीडियो में दिखाया गया कि दारोगा रौशन कुमार युवक के साथ धक्का मुक्की कर रहे थे, और बाद में उसे जेल में डाल दिया गया. इस पूरी घटना को किसी ने वीडियो में कैद कर वायरल कर दिया. यह वीडियो पूरे क्षेत्र में बहुत तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद से यह वीडियो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
एसपी की कार्रवाई को लोगों ने सराहा
इस मामले में बक्सर पुलिस कप्तान ने संज्ञान लेते हुए दारोगा रौशन कुमार को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही स्थानीय युवक को रिहा भी करवाया. पुलिस कप्तान की इस कार्रवाई की लोग सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं.