बक्सरः लोकसभा चुनाव पर आरोप-प्रत्यारोप की परंपरा कोई नई नहीं है. हर चुनाव में राजनेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में व्यक्तिगत टिप्पणी ज्यादा देखी जा रही है.
तेजस्वी के बयान से विफरे ददन सिंह ने किया पलटवार, कहा- उनकी औकात नहीं की वे हमसे आगे बढ़ पाएं - election
'गुरूवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में ददन सिंह ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए उन्हें अनपढ़ बता दिया. उन्होंने कहा कि हमें वोटकटवा बोलने वाले अपनी औकात भूल गए'.
इस बार के आम चुनाव में व्यक्तिगत टिप्पणी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. हाल ही में बक्सर से आरजेडी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने आए तेजस्वी ने पहलवान और जेडीयू नेता ददन सिंह को वोटकटवा कह दिया था. इस पर गुरूवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में ददन सिंह ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए उन्हें अनपढ़ बता दिया. उन्होंने कहा कि हमें वोटकटवा बोलने वाले अपनी औकात भूल गए.
'बोलना सीखें तेजस्वी'
इस दौरान पहलवान ददन सिंह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान से काफी विफरे हुए नजर आए. उन्होंने कहा हमारी ताकत क्या है तेजस्वी जाकर जेल में अपने पिता लालू से पूछ लें. ददन ने कहा कि तेजस्वी पहले बोलना सीखें. दरअसल कुछ दिन पूर्व तेजस्वी यादव अपने पार्टी के बक्सर से उमीदवार जगदानन्द सिंह के समर्थन में सभा करने आये थे. उस दौरान तेजस्वी ने बिना नाम लिए ददन सिंह पर तंज कसा था कि वोटकटवा खड़ा है कि नहीं.