बक्सर: जिले में दो बड़े घरानों के बीच हुई शादी में दुल्हन चार्टर प्लेन से विदा हुई. दूल्हा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव का बेटा है. वहीं, दुल्हन बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे और वर्तमान विधायक दद्दन सिंह यादव की बेटी है. इस शादी में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
'उड़न खटोले' से विदा हुई विधायक ददन पहलवान की बेटी - CM Nitish Kumar,
जिले में दो बड़े घराने शादी के बंधन में बंध गए. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक ददन सिंह यादव की बेटी की शादी संपन्न हुई. इसके बाद दुल्हन चार्टर प्लेन से विदा हुई.
कुछ महीने पहले ही तय हुआ रिश्ता
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव के बड़े बेटे जितेंद्र प्रताप सिंह का रिश्ता जदयू के विधायक और राबड़ी सरकार में रहे पूर्व राज्य मंत्री ददन पहलवान की बेटी पुनीता के साथ कुछ महीने पहले ही तय हुआ था.
दूरी अधिक होने से चार्टर प्लेन से आयी बारात
जितेंद्र प्रताप सिंह और पुनीता की शादी बुधवार को राजधानी में संपन्न हुई. पटना से झांसी की दूरी अधिक होने की वजह से बारात चार्टर प्लेन से गई थी. बुंदेलखंड में यह पहला मौका था जब कोई दुल्हन चार्टर प्लेन से विदा होकर पहुंची.