बक्सर: जिले के चौगाई प्रखंड के मुरार गांव के सीआरपीएफ जवान बैजनाथ तिवारी उर्फ अमित तिवारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनकी मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर गूंज गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शनिवार को जवान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया, इससे पहले उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
बक्सर: CRPF जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई - buxar news
बैजनाथ की फिटनेस से प्रभावित होकर उन्हें कोबरा बटालियन के लिए चुना गया था. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मुरार गांव में अपने वीर जवान बैजनाथ तिवारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
5 वर्ष पहले सीआरपीए में बहाल हुए बैजनाथ तिवारी का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. दरअसल, जवान छुट्टी लेकर घर आया हुआ था और अपने ससुराल जा रहे था. इसी बीच भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में अगियाव मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. बैजनाथ अपनी कैंसर पीड़ित बीमार सास को मुंबई के लिए ट्रेन से भेज कर अपने ससुराल विक्रमगंज के मोरबना गांव जा रहा था.
कोबरा बटालियन के लिए चुने गए थे बैजनाथ
बैजनाथ की शादी को महज दो साल पहले रोहतास जिले की रहने वाली दीपिका के साथ हुई थी. वो अपने तीन भाईयों में सबसे छोटे थे. बैजनाथ की फिटनेस से प्रभावित होकर उन्हें कोबरा बटालियन के लिए चुना गया था. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मुरार गांव में अपने वीर जवान बैजनाथ तिवारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद बक्सर श्मशान घाट पर उनका दाह संस्कार किया गया.