बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: सेंट्रल जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी को अपराधियों ने मारी गोली - बाइकसवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मी मनु सिंह सुबह 5 बजे अपनी ड्यूटी तैनात थे. तभी बाइक सावर दो की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी.

buxar
सेंट्रल जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी को अपराधियों ने मारी गोली

By

Published : Nov 27, 2019, 8:54 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 9:59 AM IST

बक्सर:जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बेहद बुलंद हैं. अब अपराधी सुरक्षा कर्मियों को भी निशाना बना रहे है. ताजा मामला जिले के सेंट्रल जेल के मुख्य गेट के पास का है. यहां तैनात सुरक्षाकर्मी मनू सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गये.

सेंट्रल जेल परिसर में मची अफरा-तफरी

गोली की आवाज सुनते ही सेंट्रल जेल के अंदर और बाहरी परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी जब बाहर निकले तो देखा कि मनू सिंह खून से लथपथ घायल पड़े हैं. इसके बाद इलाज के लिये उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें-चिराग पासवान ने फिर की NDA में को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग

बाइकसवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
घायल सुरक्षाकर्मी ने बताया कि शाम 5 बजे के करीब वो सेंट्रल जेल के दक्षिण दिशा की गेट पर ड्यूटी कर रहे थे. तभी बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और गोली मार दी. गोली उनके बाएं पैर में लगी है. डॉक्टरों ने बताया कि एक्सरे रिपोर्ट के मुताबिक गोली हड्डी में फंस गई है जिसके कारण प्राथमिक उपचार कर उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया.

सेंट्रल जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी को अपराधियों ने मारी गोली

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए जेल सुपरिटेंडेंट विजय अरोड़ा ने बताया कि पहले भी इस तरह की घटना जेल के उतर दिशा की गेट पर हो चुकी है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने पूरे जेल परिसर को सील कर दिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details