भोजपुर: जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर बाजार पर हथियारबंद बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल है.
अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, इलाज के लिये पटना जाने के क्रम में तोड़ा दम - Murder in Bhojpur
बताया जा रहा है कि व्यवसायी दुकान का शटर उठा ही रहा था. इसी बीच हथियारबंद बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली उसकी पीठ में लगी, जिससे कि वह गंभीर रुप से घायल हो गया.
दुकानदार की गोली मारकर हत्या
मृतक युवक की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र निवासी श्रीमन्नारायण के रुप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह हर रोज की तरह नथमलपुर बाजार पर अपनी दुकान का शटर उठा ही रहा था. इसी बीच हथियारबंद बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली उसकी पीठ में लगी, जिससे कि वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में जाते समय ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि रंगदारी को लेकर युवक की हत्या की गई है.