बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेखौफ अपराधियों ने बक्सर सेंट्रल जेल पर की अंधाधुंध फायरिंग

घटना के बारे में जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल के बाहर बाइक पर सवार होकर कुछ अपराधियों ने जेल गेट पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए.

छानबीन करती पुलिस

By

Published : Apr 21, 2019, 3:13 PM IST

बक्सर:जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. वे बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बक्सर सेंट्रल जेल का है, जहां कुछअपराधियों ने दिनदहाड़े गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.हालांकि इस घटना में कोई भी सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ. इस केंद्रीय कारा में प्रदेश के कई खतरनाक अपराधी बंद हैं.

घटना के बारे में जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल के बाहर बाइक पर सवार होकर कुछ अपराधियों ने जेल गेट पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए. उन्होंने कहा कि घटना के समय जेल गेट पर सैफ के जवान और कक्षपाल तैनात थे. मगर किसी को गोली नहीं लगी है. गोली दीवार पर लगी जिससे दीवार पर छेद के निशान बन गये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह दहशत फैलाने का काम हो सकता है.

घटना की जानकारी देते जेल अधीक्षक

पुलिस कर रही है मामले की जांच

जेल अधीक्षक ने बताया कि फायरिंग की यह घटना कोई पहली नहीं है. इससे पहले भी यहां इस तरह की घटना हो चुकी है. इस हमले की जानकारी ऊपर के अधिकारियों को दे दिया गया है. वहीं, पुलिस जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details