बक्सर:जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. वे बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बक्सर सेंट्रल जेल का है, जहां कुछअपराधियों ने दिनदहाड़े गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.हालांकि इस घटना में कोई भी सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ. इस केंद्रीय कारा में प्रदेश के कई खतरनाक अपराधी बंद हैं.
घटना के बारे में जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल के बाहर बाइक पर सवार होकर कुछ अपराधियों ने जेल गेट पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए. उन्होंने कहा कि घटना के समय जेल गेट पर सैफ के जवान और कक्षपाल तैनात थे. मगर किसी को गोली नहीं लगी है. गोली दीवार पर लगी जिससे दीवार पर छेद के निशान बन गये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह दहशत फैलाने का काम हो सकता है.