बक्सरः जिला व्यवहार न्यायालय के गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि एक ही बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर आए थे. जिसमें से एक भागने में कामयाब हो गया. तिनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
सवालों के घेरे में बक्सर सिविल कोर्ट की सुरक्षा, लोडेड पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार - Buxar Civil Court
बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसे गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया.
लोडेड पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार
व्यवहार न्यायालय के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जांच के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधी को धर दबोचा है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने जब कोर्ट कैंपस में घुस रहे बाइकसवार तीनों अपराधी को रोकने का प्रयास किया तो, एक अपराधी बाइक से कूदकर फरार हो गया. जबकि दो अपराधियों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया.
महिला पुलिसकर्मी ने दिखाई तत्परता
पूछताछ के दौरान पता चला कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से तीनों अपराधी व्यवहार न्यायालय के गेट पर पहुंचे थे. इसी बीच तत्परता दिखाते हुए सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी और सैप के जवानों ने उन्हें धर दबोचा. बता दें कि इसी जगह व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजन सिंह की हत्या हुई थी. इसके बाद फिर ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे.