बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सवालों के घेरे में बक्सर सिविल कोर्ट की सुरक्षा, लोडेड पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार - Buxar Civil Court

बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसे गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया.

जिला व्यवहार न्यायालय

By

Published : Aug 27, 2019, 2:42 PM IST

बक्सरः जिला व्यवहार न्यायालय के गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि एक ही बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर आए थे. जिसमें से एक भागने में कामयाब हो गया. तिनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.

जिला व्यवहार न्यायालय, बक्सर

लोडेड पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार
व्यवहार न्यायालय के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जांच के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधी को धर दबोचा है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने जब कोर्ट कैंपस में घुस रहे बाइकसवार तीनों अपराधी को रोकने का प्रयास किया तो, एक अपराधी बाइक से कूदकर फरार हो गया. जबकि दो अपराधियों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया.

जब्त अपाची के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

महिला पुलिसकर्मी ने दिखाई तत्परता
पूछताछ के दौरान पता चला कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से तीनों अपराधी व्यवहार न्यायालय के गेट पर पहुंचे थे. इसी बीच तत्परता दिखाते हुए सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी और सैप के जवानों ने उन्हें धर दबोचा. बता दें कि इसी जगह व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजन सिंह की हत्या हुई थी. इसके बाद फिर ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे.

न्यायालय के गेट पर लोगों की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details