बक्सर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस के लाख कोशिश बाद भी शहर में अपराध नहीं थम रहा है. अपराधियों ने एक पूर्व सरपंच को गोली मार दी. इससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
बक्सर: अपराधियों ने पूर्व सरपंच को मारी गोली, हालत गंभीर - surprise inspection
अपराधियों ने पूर्व सरपंच को गोली मार दी. डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के राजपुर थाना के बहुआरा गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां पूर्व सरपंच के साथ जमीन विवाद चल रहा था. इस विवाद की वजह से अपराधियों ने बुधवार को उसे गोली मार दी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
डॉक्टर का कहना है कि मरीज को गंभीर चोट आई है. उसके पैर में गोली लगी है. यहां इलाज कर उसे रेफर कर दिया गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, कुछ दिन पहले ही डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बक्सर में औचक निरीक्षण किया था. डीजीपी ने यहां सभी थानाध्यक्षों को अपराध कंट्रोल को लेकर निर्देश दिए थे.