बक्सरः लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बक्सर पुलिस की ओर से विशेष रणनीति तैयार की गई है. यही कारण है कि पिछले 18 दिनों में लॉक डाउन के दौरान बक्सर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बक्सरः 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार - Brahmapur police station area
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से 50 हजार का इनामी अपराधी रविन्द्र मिश्रा उर्फ कुवेर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 14 अगस्त 2016 को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से इलाज के दोरान न्यायिक अभिरक्षा से फरार हुआ था.
क्या कहते हैं बक्सर पुलिस कप्तान
मामले की जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 17 अगस्त 2014 को 302 के मुख्य अभियुक्त रविंद्र मिश्रा उर्फ कुवेर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसको इलाज के लिए न्यायिक अभिरक्षा में शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में रखा गया था. जहां से वह 14 अगस्त 2016 को फरार हो गया था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
अपराधी गिरफ्तार
हम आपको बताते चलें कि बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा की कुशल रणिनीति के कारण कई मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी एक वर्ष के अंदर हुई है. लॉक डाउन के दौरान भी बक्सर पुलिस लोगों की सुरक्षा करने के साथ ही साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.