बक्सर:बिहार में शराबबंदी के बाद धड़ल्ले से हेरोइन का कारोबारहो रहा है. मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जासो रोड स्थित एक घर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 228 ग्राम हेरोइन के साथ दो डिजिटल तराजू बरामद किया है. पुलिस द्वारा जब्त हेरोइन का कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख से अधिक बताई जा रही है.
बक्सर में हेरोइन जब्त:पुलिस को देखते ही हेरोइन तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस उपाधीक्षक अशफाक अंसारी ने कहा कि हेरोइन तस्करी के जुर्म में शक्ति यादव पूर्व में भी जेल जा चुका था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. बताया गया की फरार तस्कर एनडीपीएस धारा के जुर्म में पहले भी जेल जा चुका है जेल से छूटने के बाद फिर से पुराने धंधे में लग गया.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो रोड स्थित एक मकान में हेरोइन की खरीद बिक्री की जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही हेरोइन तस्कर शक्ति यादव फरार हो गया. पुलिस ने घर की तलाशी ली तो उसके घर से 228 ग्राम हेरोइन और दो डिजिटल तराजू बरामद किया."- अशफाक अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक, बक्सर