बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने शख्स को मारी गोली, गंभीर स्थिति में PMCH रेफर

बक्सर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. एक शख्स के सीने में गोली लगी है जिससे उसे गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. पुलिस दो को हिरासत में लेकर कर पूछताछ रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में जमीन विवाद
बक्सर में जमीन विवाद

By

Published : Jul 31, 2023, 7:22 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में जमीन विवाद में देर रात दो पक्षो के बीच गोलीबारी की गटना सामने आई है. मामला जिले के बासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के आथर गांव का है. जहां विवाद में गोली लगने से एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे डायल 112 की मदद से पहले नावानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें-Buxar Crime: जमीन विवाद में युवक को उठाकर कुएं में फेंका, काफी मशक्कत से निकाला, देखें VIDEO

हमलावरों की एक बाइक बरामद: उधर घटना की सूचना मिलते ही वासुदेवा ओपी प्रभारी विष्णु देव कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. मौके से हमलावरों की एक बाइक बरामद की गई है, जबकि मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही देर रात डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी भी मौके पर पहुंच गए. घायल ने अपने ही पाटीदार तथा उनके रिश्तेदारों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

जमीनी विवाद में चली गोली: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर अचानक दो पक्षो के बीच गोलियां चलने लगी. जिसमें आथर गांव निवासी हीरालाल यादव गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गए. उनके छाती के निचले हिस्से में गोली लगी है. हीरालाल यादव के भाई ओम प्रकाश यादव ने बताया कि उनके पटीदारों ने हीरालाल यादव को गोली लगने के बाद जब शोर-शराबा हुआ तो ग्रामीण मौके पर पहुंचने लगे जिसके बाद भागने के क्रम में हमलावर अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

"हमारे पाटीदार सुनील यादव ने अपने रिश्तेदारों मंझरिया गांव निवासी बिट्टू यादव, और नितीश यादव के साथ मिलकर गोलियां चलाई. जिसमें मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है."-ओम प्रकाश यादव, पीड़ित का भाई

क्या कहते हैं अधिकारी?: वहीं डुमराव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि हीरालाल यादव और सुनील यादव के बीच कई दिनों से साढ़े छह कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सुनील ने हीरालाल को मारने की नीयत से अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर हमला कर दिया. हीरालाल यादव को सीने में दाहिने तरफ निचले भाग में गोली लगी है.

"जमीन विवाद में एक शख्स को गोली लगी है. फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है. हालांकि हमलावरों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details