बक्सर:बिहार केबक्सर में हत्याकी वारदात का मामला सामने आया है. जहां 55 वर्षीय शख्स की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. घटना डुमराव अनुमण्डल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा की है.घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
Buxar news: कुदाल के काटकर अधेड़ की हत्या, आटा पहुंचाने गया था आरोपी के घर - ETV bharat news
बक्सर में अपराध चरम पर है. गुरुवार को एक शख्स की कुदाल से काट कर हत्या कर दी. इससे हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Sep 14, 2023, 3:43 PM IST
ये भी पढ़ें: Buxar Crime News: बक्सर में युवक की हत्या, सरस्वती पूजा पंडाल में मारी गोली
बक्सर में बुजुर्ग की हत्या: मृतक आरोपी की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा के 55 वर्षीय हरेराम चौधरी के रूप में की गई. बताया जाता है कि आरोपी मुन्ना ओझा के घर आटा पहुंचाने के गया. तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उसके बाद आरोपी ने कुदाल से हरेराम चौधरी के सिर पर वार कर दिया. जिससे वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपी मुन्ना ओझा को गिरफ्तार कर लिया है.
"भाई गुरुवार को बच्चा ओझा के घर आटा पहुचाने के लिए गए थे. इसी दौरान मुन्ना ओझा नामक सख्स घर में घुसकर कुदाल से सिर पर वार कर हत्या कर दी. पहले से दोनों परिवार के बीच किसी तरह का कोई दुश्मनी नहीं थी."- मंतोष चौधरी, परिजन
"बड़का सिंहनपुरा के रहने वाले 55 वर्षीय हरेराम चौधरी की हत्या हुई है. हत्या के आरोपी मुन्ना ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुराने सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है."-अमन कुमार, थाना प्रभारी, सिमरी