बक्सरःबिहार के बक्सर में फायरिंग की घटना सामने आई है. घटना जिले के समाहरणालय से कुछ ही दूरी पर नगर भवन के पार्क की है, जहां युवाओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के द्वारा तीन राउंड गोली चली है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुट के लोग भाग निकले. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद की है.
दो गुटों में झड़प और फायरिंगः घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम नगर भवन पार्क में दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान एक दूसरे पर हमला भी किया गया. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक गुट के लोग दूसरे गुट पर लाठी डंडे से हमला कर रहे है. इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा तीन राउंड गोली चलाई गई. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी.
पार्क में मची अफरा-तफरीः पार्क में गोली चलने के बाद अफरातफरी मच गई. टहलने पहुंचे लोग इधर-उधर भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पक्ष के युवक बैक टू बैक तीन राउंड गोली चलाई. दहशत से लोग भागने लगे. घटना की सूचना के बाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी धीरज कुमार ने छानबीन की.
"घटना स्थल से पुलिस को एक पिस्टल मिला है. गोली चलने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों की गई गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है."-धीरज कुमार, डीएसपी, बक्सर