बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News : ई-कूरियर कार्यालय में 5 लाख की चोरी, Wifi के राउटर को हार्ड डिस्क समझ ले गए चोर

बक्सर में ई कॉमर्स कूरियर कंपनी के कार्यालय में चोरी की घटना सामने आई है. यह घटना पैकेज डस्ट्रीब्यूटिंग हब में हुई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 6:19 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में चोरी की घटना (theft in buxar) सामने आई है. जिले के पुराना भोजपुर स्थित ई कॉमर्स कंपनी के पैकेज डस्ट्रीब्यूटिंग हब में शनिवार की देर रात 5 लाख रुपए की चोरी हुई. पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. चोर वाईफाई के राउटर को ही सीसीटीवी का हार्ड डिस्क समझकर उठा ले गए. सीसीटीवी के हार्ड डिस्क से हर एंगल के फुटेज को खंगाला जा रहा है. कई महत्वपूर्ण एंगल का कैमरा पहले ही उखाड़ा जा चुका है.

यह भी पढ़ेंःGaya Crime : गया में चोरों ने पत्रकार के घर को बनाया निशाना, CCTV में घटना कैद.. कार में सवार होकर आए थे चोर

रविवार को घटना की मिली जानकारीः शनिवार की शाम काम समाप्त होने के बाद हब में ताला बंद कर सभी कर्मी अपने-अपने घर चले गए. रविवार की सुबह पैकेज डस्ट्रीब्यूटिंग हब की कर्मी कोमल वैष्णवी जैसे ही रविवार को हब में पहुंची तो देखा कि ताला टूटा हुआ था. चोरों ने सीसीटीवी को भी उखाड़कर फेंक दिया था. अंदर प्रवेश करने पर तिजोरी का ताला भी चोरों ने तोड़ डाला था. तुरंत ही इस घटना की सूचना अन्य कर्मियों को दी गई. स्थानीय कर्मियों ने इसकी सूचना भोजपुर ओपी पुलिस को दी.

कर्मियों पर हो रहा शकः सूचना के बाद पहुंचे ओपीध्यक्ष सुबोध कुमार ने विभिन्न बिंदुओं पर करीब दो घंटे से अधिक जांच की. इस दौरान पुलिस ने मौजूद अन्य कर्मियों से कड़ाई से पूछताछ की. साथ ही बचे हुए कैमरों का फुटेज निकालने की बात कही. जांच में यह बात सामने आई कि दो तिजोरियों में से एक का ही ताला तोड़कर चोरी की गई, जबकि वहां मौजूद दूसरे लॉकर को चोरों ने छुआ तक नहीं है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्यरत कुल 50 से अधिक कर्मियों में से भी किसी की संलिप्तता हो सकती है.

"मौके से कई अहम जानकारियां मिली है. सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुए हैं. सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है. कई कर्मियों से पूछताछ में भी कुछ जानकारियां प्राप्त हुई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा."-सुबोध कुमार, ओपीध्यक्ष, नया भोजपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details