बक्सर:कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए बक्सर और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर इलाकों में पुलिस गस्ती तेज कर दी गई है. बता दें कि बक्सर जिला से सटे यूपी में कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. यूपी से जिले में प्रवेश करने वाली तमाम प्रवेश प्वाईंट पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
बक्सर: सीमावर्ती गाजीपुर और बलिया में मिले कोरोना मरीज, सभी रास्तों को किया गया सील
बक्सर जिले के सीमावर्ती इलाके में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने यूपी से बिहार आने वाले सभी रास्तों को पूर्ण रूप से सील कर दिया है. इसको लेकर जिले के एसपी, एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
'जल मार्गों पर भी लगाई गई है रोक'
इस मामले मे पर एसडीएम केके उपाध्याय ने बताया कि यूपी में से बक्सर आने वाले तमाम रास्ते को सील कर दिया गया है. जल यातायात के साधनों यानी नदी में पूरी तरह से यातायात पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं के तहत आने वाले वाहनों पर केवल एक चालक रहेंगे. बिना सेनीटाइज की हुई एक भी वाहन बक्सर जिला सीमा में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. सुरक्षा के तमाम एहतियात बरती जा रही है.
हाई अलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि कोरना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है. जिला प्रशासन लोगों को घरों से लगातार कम निकलने की हिदायत भी दे रहा है. लेकिन, प्रशासन की ढील का फायदा उठाकर लोग लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन कर रहे थे. वहीं, जिले के सीमा से सटे यूपी में कोरोना संक्रमीत मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश से बिहार में आने वाले तीन रास्ते देवलपुर पुल, वीर कुंवर सिंह सेतु और यादव मोड़ को पूरी तरह से सील कर दिया है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जल यातायात के सभी साधनों पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.