बक्सर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर सामने आयी है. जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ो में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके तहत अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12% से घटकर 2% पर पहुंच गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ आम जनता ने भी राहत की सांस ली है. वहीं, डीएम अमन समीर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी के साथ अपना काम करें, क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही से भी जिले में कोरोना फिर से बेकाबू हो सकता है.
बता दें कि जिले में अप्रैल से ही लगतार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण आम लोगों से लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद हराम हो गई थी. इन 4 महीनों में दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी, सैकड़ों पुलिसकर्मी और जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गये थे, लेकिन इसके बाद भी जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कोरोना वॉरियर्स दिन रात काम करते रहें, जिसका परिणाम यह हुआ कि अब जिले में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने में सफलता मिल रही है.