बक्सर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह बक्सरःलोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टी के नेता चुनावी चौसर बिछाना शुरू कर दिए हैं. I.N.D.I.A बनने के बाद नेता जमीनी स्तर पर जनता को गोलबंद करना शुरू कर दिए हैं. बक्सर लोकसभा सीट पर अलग-अलग दल के नेताओं ने दावेदारी पेश की है. कुछ ही महीने पहले भाकपा माले के रास्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र को लाल झंडे का गढ़ बताया था. अब एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बक्सर को पारंपरिक सीट बताया.
यह भी पढ़ेंःकौन होगा I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक? नीतीश कुमार ने किया खुलासा
"भाजपा को विदाई देने की तैयारी हो रही है. 2024 में भाजपा को बुरी तरीके विदाई देने का काम करेंगे. बक्सर में कांग्रेस अपना स्थानीय कैंडिडेट उतारने का काम करेगी. यहां से भाजपा का सफाया हो जाएगा. महागठबन्धन के नेता एनडीए नेताओं के खाता तक नहीं खुलने देंगे."-अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
बाबा विश्वनाथ का दर्शनःदरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सोमवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बक्सर कांग्रेस का गढ़ है. इंडिया गठबंधन के नेता अपना ईगो त्यागकर, जिस लोकसभा सीट पर जिस पार्टी की पकड़ हो उसके अनुसार यदि सीट की बंटवारा करते हैं तो महागठबन्धन के नेता एनडीए नेताओं के खाता तक नहीं खुलने देंगे.
सवर्ण मतदाता पर जोरः अखिलेश सिंह ने सामान्य मतदाता पर भी दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि बक्सर में सवर्णों का कांग्रेस के प्रति रुझान रहती है. हालांकि राजद के टिकट पर खुद जगदानंद सिंह यहां से चुनाव लड़ते हैं और जीते भी थे. यहां एक लोकसभा के साथ 6 विधानसभा सीट है. लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या लगभग 4 लाख से अधिक है. यादव -3.5 लाख, राजपूत 3 लाख, भूमिहार 2.5 लाख, 1.5 लाख मुसलमान, कुशवाहा 80 हजार, कुर्मी 60 हजार, वैश्य 1 लाख, दलित 2 लाख, और अन्य जातियों की संख्या लगभग 60 हजार है.
ये सभी चुनाव लड़ने की तैयारी मेंः यहां से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी मुन्ना तिवारी, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम, डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले विधायक अजीत कुमार सिंह के अलावा बसपा नेता अनिल कुमार सिंह उर्फ़ अनिल बिल्डर, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान उर्फ ददन यादव, डॉ राजेश मिश्रा, गुजरात के मशहूर व्यवसायी मिथिलेश पाठक, धनु मिस्त्री, एनडीए गठबंधन से वर्तमान सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे समेत एक दर्जन से अधिक लोग इस लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.