बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आज CM नीतीश की खामियां बता रही है BJP.. 4 महीने पहले तक साथ थी', कांग्रेस MLA का हमला - विधायक मुन्ना तिवारी

बक्सर सदर से कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी नेताओं के सीएम नीतीश पर हमलावर होने के बाद उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी के नेता खुद को गंगा समझते हैं, जिनके जल में डुबकी लगाने के बाद नेताओं के पाप धुल जाते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी

By

Published : Dec 21, 2022, 12:14 PM IST

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी

बक्सर:छपरा में जहरीली शराब कांड (Poisonous Liquor Incident In Chapra) को लेकर बीजेपी के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार बयानबाजी की जा रही है. इसको लेकर बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के नेता खुद को जीवन दायिनी मां गंगा जैसा समझते हैं. जिनके जल में डुबकी मारने के बाद नेताओं के पाप धुल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 'किसी में दम है तो बक्सर को राम कॉरिडोर से जुड़वा दें', सनातन संस्कृति समागम के दौरान बोले कांग्रेस MLA मुन्ना तिवारी

"बिहार के मुख्यमंत्री पर उनके सांसद और विधायक अमर्यादित बयान दे रहे हैं. वह भूल चुके हैं कि 4 महीने पहले उनके ही साथ वो सत्ता का सुख भोग रहे थे. उस समय उनको नीतीश कुमार में कोई खामियां नहीं दिखाई दे रही थी. जब भी नीतीश कुमार ने बीजेपी को लात मारकर बाहर किया है. उसके बाद फिर नीतीश कुमार से ही गठबंधन करने के लिए बेचैन दिखते हैं. बिहार और देश की जनता इनके असलियत को जान चुकी है."- मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

छपरा शराब कांड पर सरकार को घेर रही बीजेपी: गौरतलब है कि बिहार के छपरा में हुए जहरीली शराब कांड में 76 लोगों की मौत के बाद से विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में जमकर हंगामा किया था. विपक्ष की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है. इसको लेकर बीजेपी के नेता लगातार सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, महागठबन्धन के सहयोगी राजद और कांग्रेस के नेता, नीतीश कुमार के बचाव में उतरकर बीजेपी के नेताओं की पोल खोलने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details