बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज का मानसिक संतुलन ठीक नहीं, डिस्प्रेट हो गए हैं मंत्री: कांग्रेस - Giriraj Singh

कांग्रेस विधायक ने गिरिराज सिंह के सदन में दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि गिरिराज सिंह के मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

buxar
buxar

By

Published : Mar 9, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 5:02 PM IST

बक्सर:केंद्रीय मत्स्य पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं अधिकारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि गिरिराज सिंह डिस्प्रेट हो गए हैं.

राहुल गांधी एक विद्वान व्यक्ति हैं. लेकिन जिस तरह से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बयान दे रहे हैं. उसे सुनकर ऐसा लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

ये भी पढ़ें:CM नीतीश पर बरसे RJD नेता, सुबोध कुमार ने कहा- 'वरिष्ठ हैं तो क्या तेल मालिश करें...

दरअसल, लोकसभा में आज केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के अलग-अलग बयानों को लेकर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को स्कूल भेजने की जरुरत है. ताकि उनको जानकारी मिले सके कि भारत सरकार में कौन-कौन से विभाग काम कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 9, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details