बक्सर में कांग्रेस और भाकपा ने शंखनाद की तैयारी बक्सरः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 23 जून को पटना में विपक्षियों की बैठक होगी. उससे पहले प्रदेश में चल रही महागठबन्धन की सरकार में शामिल कई पार्टियो के नेता महागठबन्धन को ही अपनी दावेदारी का ताकत दिखाने में लगे हुए हैं. बक्सर जिले के चार विधानसभा सीट में से दो पर कांग्रेस का कब्जा है. एक पर भाकपा माले और एक राजद है. कयास लगाया जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर लोकसभा सीट का सबसे प्रबल दावेदार कांग्रेस है.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: 'एक भी सीट पर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव'.. विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले भड़के मांझी
14 जून को माले शंखनादः का सोमवार को कांग्रेस के दोनों विधायकों के साथ पार्टी के नेताओं ने नए जिलाध्यक्ष के सम्मान समारोह के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर मजबूत दावेदारी पेश कर दी. हालांकि कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करने वाली एकलौते पार्टी नहीं है. अब 14 जून को शहर के नगर भवन में माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टचार्या भी शंखनाद करेंगे, जिसको लेकर पार्टी के विधायक समेत तमाम कार्यकर्ता कांग्रेस से बड़ी लकीर खिंचने की कोशिश में लगे हुए हैं.
कार्यकर्ता एक शुर में आगे बढ़ेंगेःसदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से पूछने पर बताया कि न तो आज शक्ति प्रदर्शन हुआ है और ना 23 जून को महागठबंधन शक्ति प्रदर्शन करेगी. जिस जिले में 4 में से 2 सीटों पर कांग्रेस के विधायक का कब्जा है, वहां शक्ति प्रदर्शन करने की क्या जरूरत पड़ेगी. हम मजबूत हैं. नए जिलाध्यक्ष के सम्मान में गांव गांव से निकलकर सम्मानित कार्यकर्ता इस सम्मान समारोह में आये हुए हैं. उनसे पूछा गया कि कांग्रेस में गुटबाजी पार्टी के लिए कितना नुकसानदायक होगा तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा यह सभी पार्टियों में है. चुनाव से पहले सभी कार्यकर्ता एक शुर में आगे बढ़ेंगे.
"नए जिलाध्यक्ष के सम्मान में समारोह का आयोजन हुआ है. कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है और न ही 23 जून को महागठबंधन शक्ति प्रदर्शन करेगी. बक्सर में 4 में से 2 सीट कांग्रेस की है. हम मजबूत हैं. चुनाव से पहले सभी कार्यकर्ता एक शुर में आगे बढ़ेंगे."-संजय तिवारी, कांग्रेस विधायक, सदर
दीपांकर भट्टाचार्य होंगे शामिलः 14 जून को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य भी बक्सर लोकसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी की दावेदारी पेश करते हुए शंखनाद करेंगे. पार्टी के तमाम कार्यकर्ता कांग्रेस से एक बड़ी लकीर को खींचने के लिए दिन-रात ग्रामीण इलाकों में अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए खूब पसीने बहा रहे हैं. डुमराव विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले विधायक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि, 14 जून को राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य आ रहे हैं. बेशक बक्सर लोकसभा सीट पर हमारी तैयारी और दावेदारी दोनों है. 23 जून को होने वाले महागठबन्धन की बैठक सबसे ऊपर है. हम लोग चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं.
"23 जून को होने वाले महागठबन्धन की बैठक सबसे ऊपर है. 14 जून को राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य आ रहे हैं. इसी की तैयारी है. बक्सर लोकसभा सीट पर हमारी तैयारी और दावेदारी दोनों है."-अजीत कुमार सिंह, माले विधायक