बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP नेता के घर पहुंचे कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज - mlc sanjay tiwari

एलजेपी नेता सह पूर्व एमएलसी हुलास पांडे ने कहा कि आज के दौर में जितने भी नेता हो, हर कोई चाहता है कि एनडीआ का पार्ट बने. पत्रकारों को दुरुस्त करते हुए हुलास पांडेय ने कहा कि यह पारिवरिक बैठक थी.

संजय तिवारी

By

Published : Nov 6, 2019, 6:43 PM IST

बक्सर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता और विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी जिले के एलजेपी नेता हुल्लास पांडेय के आवास पर भोज के लिए पहुंचे. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

'पारिवारिक नजरिए से हुई बैठक'
एलजेपी नेता सह पूर्व एमएलसी हुलास पांडे ने कहा कि आज के दौर में जितने भी नेता हो, हर कोई चाहता है कि एनडीए का पार्ट बनें. हालांकि हुलास पांडेय ने कहा कि यह पारिवरिक बैठक थी. इसमें किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि विधायक संजय तिवारी से उनका पारिवरिक रिश्ता रहा है. इसलिए इसे राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाए.

एलजेपी नेता हुलास पांडेय

'नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस का दामन'
वहीं, इस मामले पर सफाई देते हुए बक्सर कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि मैं सर्व धर्म की राजनीति करता हूं. मेरा सबके साथ अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बीच आए दिन मुलाकात होती रहती है. उन्होंने बताया कि वह पहले भी कांग्रेस में थे और आगे भी कांग्रेस में ही रहेंगे.

देखिए खास रिपोर्ट

गिरिराज सिंह से भी कर चुके हैं मुलाकात

गौरतलब है कि हाल ही में अपने एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह और सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के बीच बढ़ी नजदीकी चर्चा का विषय बना हुआ था. उस दौरान सदर विधायक ने यह बयान देकर सबको हैरान कर दिया था कि उनके लिए सभी पार्टी का दरवाजा खुला है. मीडिया की ओर से खबर दिखाए जाने के 24 घंटे के अंदर ही विधायक ने अपने बयान को गलत तरीके से चलाकर मीडिया पर दोष डाल दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details