बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुलेआम उड़ाई जा रही है स्वच्छता अभियान की धज्जियां, गंगा नदी से 50 मीटर दूर बना है डंपिंग यार्ड - Executive Engineer

बक्सर में गंगा नदी से 50 मीटर दूर ही डंपिंग यार्ड बना दिया गया है. कार्यपालक अभियंता ने सफाई पेश की है.

डंपिंग यार्ड

By

Published : Apr 14, 2019, 12:07 AM IST

बक्सर: बक्सर नगर परिषद के चरित्र वन इलाके में गंगा नदी से 50 मीटर दूर ही डंपिंग यार्ड बना दिया गया है. खुले आम यहां केंद्र और राज्य सरकारों के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

डीएम ने एनओसी नहीं दिया
इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पिछले दो मौकों पर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर और व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी मामले की जानकारी दी जा चुकी है. लेकिन अब तक डीएम ने एनओसी नहीं दिया है. वे खुद भी समस्या से वाकिफ हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने खुद भी डंपिंग यार्ड हटाने के लिए विभाग को निर्देश दिया है पर फिर भी कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने जल्द ही डंपिंग यार्ड कहीं और बनवाने का भरोसा दिया.

डंपिंग यार्ड पर कार्यपालक अभियंता का बयान

उड़ रही है स्वच्छता अभियान की धज्जियां
एक तरफ मोदी सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत हिंदुस्तान के सभी शहर से लेकर गांव को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है. वहीं बिहार सरकार द्वारा भी लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत बिहार को स्वच्छ बनाने के लिए जोरों शोर से अभियान चला रही है.लेकिन लापरवाह सिस्टम के बेपरवाह अधिकारियों की वजह से इन योजनाओं का मजाक बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details