बक्सर: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए ठप पड़ी योजनाओं को रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगतार योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के बक्सर और डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए 65 से अधिक योजनाओं का शुक्रवार को उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. इस दौरान बक्सर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के अलावे नगर परिषद के अधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
बक्सर: मुख्यमंत्री ने 65 से अधिक योजनाओं का किया उद्घाटन, कांग्रेस विधायक ने की तारीफ - योजनाओं का उद्घाटन
जिले के बक्सर और डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में 65 से अधिक योजनाओं का शुक्रवार को उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. इस दौरान बक्सर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के अलावे नगर परिषद के अधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इस दौरान नगर प्रबंधक असगर अली ने बताया कि आज 65 से अधिक योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया गया. विभाग 30 दिनों के अंदर सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए दिन रात एक कर देंगा. ताकि कोरोना काल के दौरान ठप पड़े विकास के कार्यो को रफ्तार मिल सके.
मुख्यमंत्री के विकास को कांग्रेस विधायक ने सराहा
पिछले 15 सालों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में चल रहे विकास कार्यो की सराहना करते हुए स्थानीय सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में चौतरफा विकास हो रहा है. जो विकास करे निश्चित रूप से उसकी पीठ थपथपानी चाहिए. लेकिन दुर्भाग्य है की कुछ लोग इसे बीजेपी और जदयू से जोड़कर इसका गलत अर्थ निकालते है. साथ ही मुझे नीतीश कुमार का नजदीकी बताते है. मैं 30 वर्षो से कांग्रेस का सिपाही हूं और आगे भी रहूंगा. विधायक ने कांग्रेस छोड़ जदयू में जाने की अफवाहों पर भी विराम लगाते हुए कहा कि जब तक राजनीतिक जीवन मे हूं, कांग्रेस में ही रहूंगा.